काशीपुरः निर्माणाधीन आरओबी के पास ड्रेनेज का काम कर रहे ठेकेदार ने काम बंदकर आज मजदूरों समेत कार्यदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के गुड़िया कांपलेक्स स्थित कार्यालय पर धावा बोल दिया. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई. आरोप है कि बीते दो सालों से संस्था ने उसका भुगतान नहीं किया है. इसी बात को लेकर ठेकेदार और आरओबी के प्रोजेक्ट मैनेजर के बीच काफी गहमागमी हुई.
बता दें कि काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन आरओबी के आस-पास ड्रेनेज का ठेका जैनेंद्र शर्मा ने लिया है. ठेकेदार का आरोप है कि बीते दो सालों से उसके कार्य का भुगतान न होने से वो आर्थिक संकट से गुजर रहा है. साथ ही मजदूरों को भी भुगतान नहीं दे पा रहा है. मामले को लेकर दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारु और ठेकेदार जैनेंद्र शर्मा के बीच काफी गरमागर्मी हो गई. इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली को भी ठेकेदार ने वहां बुला लिया. आप नेता दीपक बाली और प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारु के बीच ठेकेदार के भुगतान को लेकर काफी देर तक बहस चली.