उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैती महोत्सव का समापन, गढ़वाली और बॉलीवुड गानों की धुन पर देर रात तक थिरके दर्शक - Chaiti Mela

चैती मेला सरकारी होने के बाद पहली बार जिला प्रशासन की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मेले को एक माह तक विधिवत संपन्न कराया. वहीं तीन दिवसीय चैती महोत्सव का भी सफल आयोजन किया गया. जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

चैती महोत्सव का समापन.

By

Published : May 6, 2019, 10:12 AM IST

काशीपुर:मां बाल सुंदरी देवी परिसर में चल रहे तीन दिवसीय चैती महोत्सव का समापन हो गया है. कार्यक्रम के अंतिम दिन गढ़वाली म्यूजिक और डांस के साथ ही उधम सिंह नगर गॉट टैलेंट के प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. वहीं अजय कौशिक और पवनदीप राजन ने बॉलीवुड और कुमाऊंनी गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में गढ़वाली और बॉलीवुड गानों पर दर्शक देर रात तक थिरकते रहे.

गौर हो कि चैती मेला पहली बार जिला प्रशासन की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एक माह तक विधिवत संपन्न कराया गया. वहीं तीन दिवसीय चैती महोत्सव का भी सफल आयोजन किया गया. महोत्सव के पहले दिन पुष्कर मेहरा की टीम ने कुमाऊं म्यूजिक और फॉक डांस के साथ प्रस्तुति दी. इसी के साथ रागिनी टंडन की पंजाबी बीट्स का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.

कार्यक्रम के दूसरे दिन जौनसारी और सूफी गायिका रश्मि अग्रवाल ने क्लासिकल गीतों को प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधा था. कार्यक्रम के अंतिम दिन गढ़वाली म्यूजिक और डांस के साथ अजय कौशिक और पवनदीप राजन ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. जिसमें पवनदीप राजन ने पर्वतीय गीतों के साथ-साथ पंजाबी और नए बीट्स पर पुराने गानों की प्रस्तुति दी. जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details