रुद्रपुर/मसूरी/खटीमा:उत्तराखंड पुलिस द्वारा 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. यह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर मनाया जाएगा. यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए पुलिस सड़क सुरक्षा माह मना रही है. सड़क सुरक्षा माह के 5वें दिन मसूरी, खटीमा और रुद्रपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
रुद्रपुर में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
32वें सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन रुद्रपुर में बच्चो कों यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही बच्चों के लिए पुलिस लाइन में प्रतियोगिता कराई गई. प्रतियोगिता में रुद्रपुर के 10 स्कूलों के 180 बच्चों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता की तीन कैटेगिरी बनाई गई, जिसमे यातायात से जुड़ी पेंटिंग, स्लोगन ओर निबंध को रखा गया. तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों कैस रिवार्ड दिया गया.
मसूरी में बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी