खटीमा:जनपद उधमसिंह नगर के विकासखंड खटीमा में ब्लॉक प्रमुख को वित्तीय अनियमितताओं में हटाए जाने के बाद के विकासखंड में विकास कार्यों को करने के लिए त्रिस्तरीय कमेटी पंचायती राज सचिव उत्तराखंड के द्वारा गठित की गई थी. जिसके द्वारा सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को सुचारू रखने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य के बहुमत से विभिन्न कमेटियों व समितियों का गठन होना था. जिससे कि खटीमा ब्लॉक क्षेत्र में सभी कार्य अपने अपने क्षेत्र में सुचारू रह सकें. ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भाग न लेने के कारण बहुमत के अभाव में कमेटियों का गठन नहीं हो सका.
खटीमा ब्लॉक में नहीं हो सका कमेटियों का गठन, बैठक से गायब रहे कई पंचायत सदस्य - खटीमा समाचार
खटीमा ब्लॉक के विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हुई बैठक में कई क्षेत्र पंचायत सदस्य नहीं पहुंचे. इस कारण कमेटियों का गठन नहीं हो सका. दरअसल ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी को कार्य में अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया है. अब कार्य सुचारू ढंग से चलाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बहुमत से विभिन्न कमेटियां और समितियां गठित की जानी हैं.
खटीमा विकासखंड के वीडियो असित आनंद ने बताया कि खटीमा ब्लॉक प्रमुख के पद पर त्रिस्तरीय कमेटी पंचायती राज्य सचिव द्वारा गठित की गई थी. जिसके द्वारा सोमवार को खटीमा ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्य सुचारू रखने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बहुमत से कमेटियों का गठन होना था. खटीमा ब्लॉक में कुल 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. जिसमें से चुनाव बहुमत के लिए कुल 21 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी. लेकिन कुल 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही कमेटियों के नव गठन में प्रतिभाग करने खटीमा ब्लॉक सभागार में पहुंचे. बहुमत कम होने के कारण कमेटियों का गठन नहीं हो पाया है. जल्दी अगली तिथि घोषित कर पुनः क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खटीमा में सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन मकान को प्रशासन ने किया ध्वस्त, 3 लोगों को नोटिस
आपको बता दें कि खटीमा के निलम्बित चल रहे ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी को कार्य में अनियमितताओं के चलते ब्लॉक प्रमुख के पद से निलंबित किया गया था. जिसके एवज में कार्यभार सुचारू रखने को लेकर 3 सदस्यों की कमेटी पंचायती राज सचिव उत्तराखंड के द्वारा गठित की गई थी.