खटीमा:उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनाव को देखते हुए नेताओं के राज्यभर में दौरे जारी हैं. वहीं, बीते दिन आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) खटीमा विधानसभा क्षेत्र (Khatima Assembly) पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले शहीद स्मारक जाकर उत्तराखंड के राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया. जिसके बाद कर्नल अजय कोठियाल ने चकरपुर गांव के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया गया. कर्नल कोठियाल ने जनसभा में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
कर्नल कोठियाल ने कहा कि राज्य बनने के 21 साल तक भाजपा और कांग्रेस ने जमकर राज्य को लूटने का काम किया है. अब जनता बदलाव के मूड में है और जनता आम आदमी पार्टी की और बड़ी उम्मीद से देख रही है. विभिन्न सर्वे भी आम आदमी पार्टी को वर्तमान समय में 20 से 22 % वोट आने की बात कह रहे हैं. जैसे-जैसे चुनावी वक्त आएगा यह ग्राफ बढ़ता जाएगा और आने वाली सरकार राज्य में आम आदमी पार्टी की होगी.