रुद्रपुर: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के बाद तराई के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है. आलम यह है कि पिछले 2 दिन से तराई के क्षेत्रों में धुंध ने कब्जा कर रखा है. इस कारण एकाएक उधमसिंह नगर जिले के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन नगर निगम रुद्रपुर अपने खोखले दावे पेश कर रहा है.
ठंड और कोहरे ने किया जीना मुश्किल. उधमसिंह नगर जिले में पिछले दो दिन से कोहरा सफेद चादर ओढ़े बैठा है. कोहरे के कारण सड़कों पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ रहा है.
यह भी पढे़ं-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महाकुंभ निर्माण कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
कोहरे के कारण हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. अत्यधिक कोहरे के कारण पंतनगर एयरपोर्ट में विजिबिलिटी ना होने से देहरादून-पंतनगर फ्लाइट को रद्द करना पड़ रहा है. इसके अलावा रुद्रपुर शहर में बढ़ती ठंड से बस अड्डे, टेंपू स्टैंड में भी राहगीर ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सड़कों के किनारे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस सब के बीच ठंड की ठिठुरन से लोगों को राहत के लिए नगर निगम सिर्फ दावे ही कर रहा है.
रुद्रपुर नगर निगम आयुक्त रिंकू सिंह ने बताया कि ठंड से राहगीरों को बचाने के लिए लिए पूर्व की भांति इस वर्ष भी शहर में अलाव की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा फुटपाथ में रात गुजारने वाले लोगों को गर्म कपड़े वितरित करने की तैयारी की जा रही है. रात्रि विश्राम के लिए गांधी पार्क में रेन बसेरे का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर 14 बिस्तरों वाला बेड तैयार किया गया है.