काशीपुर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल रामनगर रोड स्थित AAP के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. अजय कोठियाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली के लोगों को बिजली मुफ्त दी जा रही है. उसी विजन पर भाजपा को उत्तराखंड को बिजली मुफ्त देने की घोषणा करनी पड़ रही है.
रामनगर में आयोजित आम आदमी पार्टी के युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे AAP के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का युवा अब बड़ा परिवर्तन चाहता है. कांग्रेस और भाजपा की नीतियां तो दिल्ली से तय होती हैं. इसीलिए बार-बार मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी सीएम बदलने के बजाय यहां की बदहाल व्यवस्था को बदल कर दिखाएगी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब वो आज सुबह देहरादून से रामनगर के लिए निकले तो रास्ते में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे देखकर उन्हें लगा कि इस सरकार को उन गड्ढों में पानी भरवाकर मछली पालन का रोजगार शुरू कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CM बनने के बाद धामी का पहला दिल्ली दौरा आज, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
कर्नल अजय कोठियाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री का बिजली मुफ्त देने का बयान भी लोगों को भ्रमित करने वाला है. सौ यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त देने की योजना का खाका उन्हीं अधिकारियों से तैयार कराया जा रहा है, जिन्होंने राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करने का प्लान बनाया है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ये कोरी घोषणा भ्रांतियां पैदा करती हैं. अभी तक तो ये भी नहीं पता कि मुफ्त बिजली की ये घोषणा 1 माह के बिल के लिए है या फिर 2 माह के लिए. इस प्लान के लिए एक ठोस योजना चाहिए.