खटीमा: लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सभी कोचिंग व कंप्यूटर इंस्टीट्यूट को बंद रखने के आदेश दिए थे. अनलॉक-1 में भी इन इंस्टीट्यूट को खोलने की अनुमति नहीं दी गई. कोचिंग सेंटर खोलने की मांग को लेकर इंस्टीट्यूट के मालिकों ने आज धरना-प्रदर्शन किया. कोचिंग मालिकों ने अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये एक दिवसीय उपवास रखा.
ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में आज कोचिंग सेंटर के मालिकों ने अपने-अपने घरों में एक दिवसीय धरना दिया है. कोचिंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद जावेद का कहना है कि लॉकडाउन में सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोचिंग व कंप्यूटर इंस्टीट्यूट को बंद करने के आदेश दिए थे. सरकार ने अनलॉक-1 में होटल और मॉल को खोलने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन कोचिंग सेंटर को खोलने के आदेश नहीं दिए हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि कोचिंग सेंटर को भी खोलने का आदेश दिया जाए.