खटीमा: उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने खटीमा क्षेत्र में रह रहे रिटायर्ड पुलिस वालों के साथ एक बैठक आहूत की. बैठक में उपस्थित सीओ मनोज ठाकुर ने सभी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं को जाना और उन समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने का भरोसा दिया. साथ ही उन्हें पुलिसकर्मियों की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में जितने भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं, उन सब के साथ एक बैठक की गई. इस दौरान सभी सभी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने कहा कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.