उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं - Holi festival news

गदरपुर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने क्षेत्र के लोगों से होली के त्योहार पर शांति की अपील की. वहीं इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधी और गणमान्य मौजूद रहे.

gadarpur
शांतिपूर्वक मनाए होली का त्योहार

By

Published : Mar 5, 2020, 9:04 PM IST

गदरपुर: सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में दिनेशपुर थाने में होली के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर पंचायत, व्यापार मंडल के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सीओ ने होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. वहीं सीओ ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी पुलिस का सहयोग करे.

बता दें कि क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में दिनेशपुर थाने में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य मौजूद रहे. सीओ ने कहा कि होली मनाने के साथ ही शांति और कानून व्यवस्था का पालन करें. होली के अवसर पर किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाएं और ना ही शराब का सेवन करें. उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्योहार में मिल-जुलकर शांतिपूर्वक रहें.

शांतिपूर्वक मनाए होली का त्योहार

ये भी पढ़ें:कोटद्वार: चाकू दिखाकर पार्षद की बेटी से छीना मोबाइल, FIR दर्ज:

वहीं इस अवसर पर कई लोगों ने कहा कि होली के समय कुछ लोग नशा कर शांति भंग करने का प्रयास करते हैं. ऐसे में नियमों का पालन नहीं वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details