गदरपुर: सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में दिनेशपुर थाने में होली के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर पंचायत, व्यापार मंडल के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सीओ ने होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. वहीं सीओ ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी पुलिस का सहयोग करे.
बता दें कि क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में दिनेशपुर थाने में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य मौजूद रहे. सीओ ने कहा कि होली मनाने के साथ ही शांति और कानून व्यवस्था का पालन करें. होली के अवसर पर किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाएं और ना ही शराब का सेवन करें. उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्योहार में मिल-जुलकर शांतिपूर्वक रहें.