रुद्रपुर: लॉकडाउन के ऐलान के बाद ही से ही उत्तराखंड पुलिस की डबल ड्यूटी शुरू हो गई थी. पुलिस थानों से ज्यादा समय सड़कों पर दे रही है. एक तरफ जहां पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करा रही है तो वहीं लोगों की जरूरतों का भी ध्यान रख रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रुद्रपुर से. कैंसर के मरीज की दवा खत्म हो गई थी. ऐसे में उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने मरीज को दिल्ली से दवा मंगवाकर दी.
इन दिनों कोरोना से जंग में पुलिस का दूसरा रूप सामने आ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रही है. रुद्रपुर में सीओ ने दिल्ली से तीन कैंसर पीड़ित की दवाई दवा मंगवा कर मानवता का परिचय दिया है.