रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली का बुधवार को रुद्रपुर सीओ अभय सिंह ने वार्षिक निरीक्षण किया. वार्षिक निरीक्षण के दौरान सीओ को कोतवाली में काफी खामिया देखने को मिली, जिसको लेकर सीओ ने नाराजगी भी जताई.
रुद्रपुर कोतवाली का शस्त्रागार देख भड़के सीओ, ग्रेनेड भी एक्सपायरी डेट के मिले - रुद्रपुर सीओ ने किया कोतवाली निरीक्षण
उत्तराखंड के पुलिस के जवान किस तरह से अपराधियों का मुकाबला करेंगे, इसकी एक बानगी रुद्रपुर कोतवाली में सीओ के वार्षिक निरीक्षण के दौरान देखने को मिली. रुद्रपुर कोतवाली में ग्रेनेडों (आंसू गैस के गोले) की डेट भी एक्सपायर हो चुकी थी. वहीं दारोगा हथियार तक नहीं चल पाए.
निरीक्षण के दौरान सीओ ने थाना भवन, अभिलेख, दस्तावेज और शस्त्र का जायजा लिया. इस दौरान सीओ को सभी जहग अव्यवस्थाएं देखने को मिली. कोतवाली में रखे ग्रेनेडों (आंसू गैस के गोले) की डेट भी एक्सपायर हो चुकी थी, जिस पर सीओ ने कोतवाल को फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ें:अब शिक्षा पर भी पड़ी महंगाई की मार, 40 फीसदी तक महंगा हुआ स्टेशनरी आइटम
इस दौरान एक दारोगा वेपन तक फायर नहीं कर पाया, हालांकि ऐसा असलहे के टीगर में दिक्कत आने की वजह से हुआ. सीओ ने शस्त्र के रखरखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए. साथ ही एक्सपायरी डेट के ग्रेनेडों को पुलिस लाइन में जमा कराने के निर्देश दिए.
TAGGED:
Rudrapur Kotwali update news