काशीपुर: कोरोना काल में आज पहली बार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अस्पतालों के भ्रमण पर निकले. इस दौरान वह अचानक काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
आपको बताते चलें कि जिले के सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल ने बीते रोज ही अपना पदभार संभाला है, जिसके बाद आज वह जिले के विभिन्न सीएचसी सेंटर और चिकित्सालयों का जायजा लेने निकले. इस दौरान वह गदरपुर, केलाखेड़ा और काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय भी पहुंचे. काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही हॉस्पिटल के चिकित्सकों के साथ बैठक की.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कम मैनपावर होने के बावजूद भी काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर दिन रात काम में लगे हुए हैं, साथ ही काशीपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि काशीपुर में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर उपलब्ध करा पाऊं.