काशीपुर: राजकीय चिकित्सालय में देर रात आग लगने के मामले में सीएमओ ऊधम सिंह नगर डॉ. देवेंद्र पंचपाल ने आज काशीपुर पहुंचकर घटना के बारे में चिकित्सालय प्रबंधन से जानकारी ली. आपको बता दें कि देर रात रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में रखी संबंधित सामग्री में अचानक आग लग गयी. अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं, आज सीएमओ उधम सिंह नगर डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल ने राजकीय चिकित्सालय में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद देर रात तक वह राजकीय चिकित्सालय प्रबंधन के संपर्क में थे. आज यहां आकर निरीक्षण किया और राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम गठित कर, 15 दिनों में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.