उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: प्रभारी CMO ने दो अस्पतालों पर मारा छापा, खामियां मिलने पर कही ये बात - प्रभारी सीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक

डीएम की जनसुनवाई के दौरान आई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जनपद प्रभारी सीएमओ ने दो अस्पतालों पर छापा मारा गया. साथ ही खामियां मिलने पर अस्पतालों पर कार्रवाई की बात कही.

kashipur

By

Published : Nov 20, 2019, 10:12 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नहर जिला सीएमओ प्रभारी ने शिकायत के आधार पर बाजपुर के मैक्स हॉस्पिटल समेत दो अस्पतालों पर छापेमारी की. प्रभारी सीएमओ ने शिकायत सही पाये जाने पर अस्पतालों को सील कर जुर्माने की बात कही.

बता दें, रुद्रपुर में जिलाधिकारी डॉ. नीरज खेरवाल की जनसुवाई में महेशपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मैक्स अस्पताल की शिकायत की थी. इस दौरान व्यक्ति ने बताया कि बीते अक्टूबर महीने में उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने पर ऑपरेशन कराया था. केस बिगड़ने पर अस्पताल संचालक ने उनकी पत्नी को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां भी, हालत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया. अब उसकी पत्नी का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है.

शिकायत की जांच के लिये प्रभारी सीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने शिकायतों की जांच की. मैक्स अस्पताल के संचालक अस्पताल संबंधित कागज नहीं दिखा सके. अस्पताल में रिटायर्ड एएनम मरीजों को देखती हुई पाई गईं.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी गीताराम नौटियाल पर गिरी गाज, गिरफ्तारी के बाद शासन ने किया निलंबित

इसके बाद उसी के साथ लगे हिंद अस्पताल में भी छापेमारी की गई. इस अस्पताल के संचालक भी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन संबंधित कोई कागज नहीं दिखा पाएं. इस दौरान प्रभारी सीएमओ हरेंद्र मलिक ने कहा कि इन दोनों अस्पतालों पर सील किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details