खटीमाःलोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है . चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक समेत प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सैनिक बाहुल्य क्षेत्र खटीमा पहुंचे. जहां पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में वोट मांगे. वहीं, कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र ने अपने दो साल के कार्यकाल समेत केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया.
शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खटीमा के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र श्रीपुर बिछुआ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा कर जनता से नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के के लिए समर्थन मांगा. कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी में दो पूर्व जिला पंचायत सदस्यों समेत कई लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. जनसभा में सीएम के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत और खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी भी नजर आये.