खटीमा:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक पुष्कर सिंह धामी के घर उनके पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने पहुंचे. मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व राज्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ धामी के घर पहुंचे थे. कोरोना के कहर को देखते हुए इस दौरान मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री मास्क पहने नजर आए.
मुख्यमंत्री के विधायक धामी के घर पहुंचने के कार्यक्रम से पहले ही स्थानीय प्रशासन ने विधायक आवास में मौजूद दो राज्यमंत्रियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय पत्रकारों को घर से दूर कर दिया था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पत्रकारों को भी कवरेज करने से रोककर वहां से हटाया गया.