गदरपुर: एनआरसी पर मुख्यमंत्री के बयान के बाद बंगाली समुदाय में खासा आक्रोश है. जिसके चलते गदरपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक ने अपने आवास पर बंगाली समाज के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की.
CM त्रिवेंद्र के एनआरसी पर दिए बयान को लेकर बंगाली समाज में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी - विकासनगर हिंदी समाचार
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए एनआरसी के बयान के बाद बंगाली समुदाय में खासा आक्रोश है, जिसको लेकर गदरपुर के पूर्व विधायक ने बंगाली समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एनआरसी का विरोध किया.
बता दें कि बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, देवभूमि में भी असम की तर्ज पर एनआरसी लागू करने की आवश्यकता है, ताकि भारत में अवैध रूप से रहने वाले नागरिकों को बाहर किया जा सके. ऐसे में सीएम के इस बयान को लेकर बंगाली समुदाय में आक्रोश है. शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में सैकड़ों बांग्ला भाषी और पंजाबी समाज के लोगों ने एक बैठक की, जिसमें एनआरसी का विरोध किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक महाजन ने कहा कि, एनआरसी के मुद्दे पर एक ही समुदाय के लोगों को टारगेट किया जा रहा है.
वहीं, इस मामले में प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति अध्यक्ष तारक बाछाड़ का कहना है कि, अगर प्रदेश में बंगालियों का उत्पीड़न होता है तो इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम हिन्दू हैं और हिंदुस्तान में रहते हैं, बंगाली समाज कोई घुसपैठिया नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बंगाली समाज को जबरदस्ती एनआरसी के दायरे में लाने की कोशिश की गई, तो उसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा.