गदरपुर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय दिनेशपुर में बने हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर परिसर पहुंचे. जहां गोपाल महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि बंगाली समाज की जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी, बांग्लादेशी शब्द हटाकर गोपाल महाराज को उत्तराखंड सरकार सच्ची श्रद्धांजलि देगी.
मतुआ धर्म संस्थापक एवं हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर दिनेशपुर के स्वामी ब्रह्मचारी बाबा गोपाल महाराज की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री दिनेशपुर पहुंचे. जहां मतुआ संप्रदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपाल महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गोपाल बाबा ने सभी समाज को एक साथ जोड़ने का काम किया. उनका हमारे बीच में नहीं रहना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र में जो पूर्व पाकिस्तानी, बांग्लादेशी शब्द लिखा आ रहा है वो बहुत निंदनीय है. जिसको जल्द हटाने के लिए कार्य किया जाएगा. यहीं गोपाल महाराज को उत्तराखंड सरकार की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी.