उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने बाबा गोपाल महाराज को दी श्रद्धांजलि, कहा- बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र से हटेगा पूर्व पाकिस्तानी शब्द

स्वामी ब्रह्मचारी बाबा गोपाल महाराज की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री दिनेशपुर पहुंचे. जहां मतुआ संप्रदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपाल महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

गदरपुर
बाबा गोपाल महाराज को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 4, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 7:23 PM IST

गदरपुर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय दिनेशपुर में बने हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर परिसर पहुंचे. जहां गोपाल महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि बंगाली समाज की जाति प्रमाण पत्र से पूर्व पाकिस्तानी, बांग्लादेशी शब्द हटाकर गोपाल महाराज को उत्तराखंड सरकार सच्ची श्रद्धांजलि देगी.

CM ने बाबा गोपाल महाराज को दी श्रद्धांजलि.

मतुआ धर्म संस्थापक एवं हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर दिनेशपुर के स्वामी ब्रह्मचारी बाबा गोपाल महाराज की तेरहवीं पर श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री दिनेशपुर पहुंचे. जहां मतुआ संप्रदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपाल महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गोपाल बाबा ने सभी समाज को एक साथ जोड़ने का काम किया. उनका हमारे बीच में नहीं रहना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र में जो पूर्व पाकिस्तानी, बांग्लादेशी शब्द लिखा आ रहा है वो बहुत निंदनीय है. जिसको जल्द हटाने के लिए कार्य किया जाएगा. यहीं गोपाल महाराज को उत्तराखंड सरकार की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें:बदरी-केदार पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सर्वे की समय सीमा तय, 11 नवम्बर तक गुफाएं होंगी हैंडओवर

इस दौरान बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष तारक बाछाड़ ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. पूर्व पाकिस्तान, बांग्लादेश शब्द हटाने के लिए और मुख्यमंत्री ने जल्द हटाने की बात कही है. वहीं उनका कहना था कि इससे पहले भी सीएम ने एक बार घोषणा की थी, लेकिन अब तक यह शब्द नहीं हटाया गया है. उन्होंने इस दिशा में जल्द कार्य करने की मांग की है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल एवं कई जनप्रतिनिधि के साथ हजारों लोग मौजूद रहे.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने एंबुलेंस दान किया

वहीं, ब्रह्मचारी बाबा गोपाल महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने अपने गुरु भाईयो एवं क्षेत्र के गरीबों के लिए एक एंबुलेंस दान किया. साथ ही तीन महीने बाद एक और एंबुलेंस दान करने की घोषणा की.

Last Updated : Nov 4, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details