रुद्रपुर: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उधमसिंहनगर को विकास योजनाओं की सौगात देते हुए 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पर सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की.
इस दौरान उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने 25 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 95 करोड़ की 31 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहकारिता विभाग के स्टालों का निरीक्षण भी किया.
उधमसिंह नगर को विकास की सौगात. ये भी पढ़ें:33 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए IAS एकेडमी सील
कार्यक्रम में 19 किसानों को तीन लाख का ऋण बिना ब्याज के वितरित किया गया. साथ ही तीन किसानों को कृषि यंत्र भी दिए गए. सहकारिता विभाग द्वारा पूर्व में प्रदेश के किसानों को 1 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा था. लेकिन, अब सहकारिता विभाग प्रदेश के किसानों को 3 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज उपलब्ध करा रहा है. वहीं, सीएम के दौरे को देखते हुए पुलिस सतर्क नजर आई. सीएम के दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए हटा दिया गया.
कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के रुद्रपुर आने के विरोध में गदरपुर क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाने की फिराक में थे. लेकिन सीएम त्रिवेंद्र के आने से पहले ही पुलिस सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार करते हुए थाने ले गई.