रुद्रपुर:दीन दयाल किसान कल्याण योजना के तहत सरकार अब किसानों को तीन लाख का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने जा रही है. सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को तीन लाख का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा. इससे पहले विभाग द्वारा किसानों को एक लाख का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा था.
बता दें कि कल मुख्यमंत्री का एक दिवसीय रुद्रपुर दौरा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आज उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कल दीनदयाल किसान कल्याण योजना के नाम से किसानों के लिए एक योजना लॉन्च करने जा रही है.