उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी! किसानों को मिलेगा तीन लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण - रुद्रपुर की खबरें

सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत अब किसानों को तीन लाख का ऋण बिना ब्याज के देने जा रहा है. जिसका शुभारम्भ कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा.

रुद्रपुर
किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

By

Published : Nov 20, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 7:25 PM IST

रुद्रपुर:दीन दयाल किसान कल्याण योजना के तहत सरकार अब किसानों को तीन लाख का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने जा रही है. सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को तीन लाख का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा. इससे पहले विभाग द्वारा किसानों को एक लाख का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा था.

बता दें कि कल मुख्यमंत्री का एक दिवसीय रुद्रपुर दौरा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आज उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कल दीनदयाल किसान कल्याण योजना के नाम से किसानों के लिए एक योजना लॉन्च करने जा रही है.

किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

जिसमें प्रदेश के किसानों को इस योजना के तहत तीन लाख का ऋण बिना ब्याज का दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश का यह पहला राज्य होगा जहां पर किसानों को सहकारिता विभाग द्वारा बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध किया जाएगा. ऐसे में कल 11 बजे गांधीपार्क में इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. जिसको लेकर विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है.

सहकारिता मंत्री धन सिंह ने बताया कि देश में उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां पर किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसे में प्रदेश के किसानों को दो हजार करोड़ का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 20, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details