उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संघ के प्रांत सेवा प्रमुख की मां के निधन पर CM ने जताया शोक, टनकपुर जाकर दी श्रद्धांजलि - मुख्यमंत्री देहरादून को रवाना हुए

बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के बाद सीएम तीरथ अति आवश्यक कार्यक्रम के तहत टनकपुर पहुंचे. सीएम ने संघ के प्रांत सेवा प्रमुख पवन गहतोड़ी की माता के निधन पर शोक जताया.

CM Tanakpur tour
सीएम टनकपुर दौरा

By

Published : Jun 29, 2021, 7:42 PM IST

टनकपुर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन गहतोड़ी की माता के निधन पर शोक जताने टनकपुर पहुंचे. सीएम तीरथ ने गहतोड़ी के घर ज्ञानखेड़ा पहुंचकर शोक जताया. सीएम के साथ उत्तराखण्ड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे. सीएम ने पवन की माता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री तीरथ रावत अति आवश्यक कार्यक्रम के तहत टनकपुर पहुंचे.

टनकपुर स्टेडियम के हेलीपैड से उतरकर वो पवन गहतोड़ी के घर पहुंचे. वहां उन्होंने पवन की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पूर्व स्टेडियम में भाजपाइयों व प्रशासन ने उन्हें व उनके साथ आये भाजपा प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी व सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल को रिसीव किया.

पढ़ें-BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार

मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था. अपने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन गहतोड़ी के परिजनों से ही मिले और उन्हें दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया. इसके बाद मुख्यमंत्री वापस देहरादून को रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details