उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी का आज रुद्रपुर दौरा, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद - CM Pushkar Singh Dhami will reach Rudrapur

सीएम धामी आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम धामी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही काशीपुर बायपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी का रुद्रपुर दौरा

By

Published : Apr 27, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 7:44 AM IST

रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचेंगे. जहां वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके साथ बैठक भी करेंगे. वहीं, वह रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल का भी शुभारंभ करेंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह (Enthusiasm among workers about CM Dhami visit) देखा जा रहा है. कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर आज रुद्रपुर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम काशीपुर बायपास रोड स्थित एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम (Programs of Chief Minister Dhami) को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता भी जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद रुद्रपुर में कार्यकर्ताओं के साथ यह पहला कार्यक्रम रहेगा. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

रुद्रपुर पहुंचेंगे सीएम धामी

ये भी पढ़ें:PM का ड्रीम प्रोजेक्ट: बदरीनाथ बनेगा स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर निर्माण

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा (Rudrapur MLA Shiv Arora) ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 1 बजे रुद्रपुर पहुंचेंगे. काशीपुर बायपास रोड स्थित रुद्रा होटल में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान सीएम कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं. इसके अलावा सीएम एक निजी अस्पताल का भी शुभारंभ करेंगे.

Last Updated : Apr 27, 2022, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details