रुद्रपुरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को उधमसिंह नगर के दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी रुद्रपुर में आपातकाल के दौरान जेल गए सेनानियों को सम्मानित करेंगे. जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह सम्मान कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में आयोजित होगा. सीएम धामी साथ जिले के प्रभारी मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
CM धामी का कल रुद्रपुर दौरा, आपातकाल के सेनानियों को करेंगे सम्मानित - emergency
सीएम धामी कल रुद्रपुर में इमरजेंसी के दौरान यातनाएं झेलने वाले सेनानियों को सम्मानित करेंगे. सम्मान कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में आयोजित होगा. जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने बताया कि उत्तराखंड के ऐसे 20 सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में लगे आपातकाल का विरोध करने वाले हजारों लोगों को यातनाएं दी गई थी. उनको जेल भेज दिया गया था. इस दौरान मीडिया पर भी सेंसरशिप लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि आपातकाल में उत्पीड़न झेलने और जेल गए लोगों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
आपातकालः 25 जून देश में आपातकाल लागू होने के लिए जाना जाता है. साल 1975 में 25 जून की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी की घोषणा की थी. आपातकाल देश में मार्च 1977 तक लगा रहा. तब लोकतंत्र के सेनानियों ने इंदिरा गांधी के खिलाफ बिगुल फूंक था और अपने अधिकारों के लिए लोगों ने आंदोलन खड़े कर दिए. आंदोलन के सेनानियों को आपातकाल के दौरान जिस तरह से यातनाएं दी गईं इसको याद कर तब के सेनानी आज भी सिहर उठते हैं और उनके आंखों में आंसू भर जाते हैं. कहा जाता है कि 25 जून 1975 को लगी इमरजेंसी का मुख्य कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव में अयोग्य घोषित करना था. जिसके बाद 25 जून को इंदिरा गांधी ने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली के साथ मिलकर देश में इमरजेंसी घोषित कर दिया.