खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की पत्नी गीता धामी (Geeta Dhami) ने 2022 विधानसभा चुनाव (2022 assembly elections ) में पति की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू (Election Campaign) कर दिया है. इसी कड़ी में आज वो खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जन मिलन कार्यक्रम (jan milan program in Khatima constituency) में पहुंची. इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं को सुना. साथ ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर समाधान कराने की बात कही.
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. खटीमा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक हैं. वहां से उनकी पत्नी गीता धामी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी हैं. गीता धामी लगातार क्षेत्र में जाकर मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को जनता को बताने का काम कर रही है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को वोट देने की मांग कर रही है.