खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने का काम भी कर रही है. इसी कड़ी में विधानसभा खटीमा के बिगराबाग गांव में भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम की पत्नी गीता धामी ने काफी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बता दें कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. खटीमा के बिगरागांव में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया.