खटीमा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को चंपावत जनपद के पूर्णागिरी टनकपुर तहसील पहुंचे. यहां सीएम ने मार्च महीने से शुरू होने जा रहे माता पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद सीएम ने तहसील सभागार में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
पूर्णागिरी धाम मेले की तैयारियों को लेकर CM धामी ने ली समीक्षा बैठक - Preparations started for Purnagiri Dham fair
उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पूर्णागिरि धाम के मेले का होली के अगले दिन से शुभारंभ होता है. ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली है.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को समय से मेले से संबंधित सभी सुविधाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अबतक किये गए कार्यों की समीक्षा भी की. इसके बाद सीएम धामी ने कहा कि माता पूर्णागिरि धाम मेला उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध मेलों में से एक है. यहां दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं. ऐसे में हमारी प्राथमिकता है कि यहां आने वाले सभी दर्शनार्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों.
पढ़ें- Maha Shivratri: यहां भगवान शिव ने दिए थे द्रोणाचार्य को दर्शन, जानिए टपकेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य
बता दें, उत्तर भारत के चंपावत जिले के टनकपुर में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पूर्णागिरि धाम के मेले का होली के अगले दिन से शुभारंभ होता है. स्कंद पुराण में मां पूर्णागिरि शक्तिपीठ की दिव्य शक्ति का वर्णन है. पूर्णागिरि शक्तिपीठ शारदा से लगी पर्वत श्रृंखलाओं के शिखर पर स्थित है, जो देवी सती की नाभि स्थली के रूप में विख्यात है. हिमालय से निकलने वाली पवित्र शारदा में स्नान कर भक्तजन पूर्णागिरि धाम में पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगते हैं. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई भक्तों की मुराद जरूर पूरी होती है.