उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

G20 Meeting में शामिल होने से पहले सीएम अचानक पहुंचे काशीपुर, प्रशासन के हाथ-पांव फूले! - सीएम धामी का रामनगर दौरा

सीएम पुष्कर सिंह धामी रामनगर में जी 20 बैठक में शामिल होने से पहले काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. वहीं, भाजपा नेता अजय अग्रवाल से भी उन्होंने मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी रामनगर के लिए रवाना हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 5:47 PM IST

जी 20 मीटिंग से पहले काशीपुर पहुंचे सीएम धामी

काशीपुर:रामनगर में आयोजित जी 20 बैठक में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर पहुंचे. अचानक सीएम का कार्यक्रम तय होने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में काशीपुर स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया गया. काशीपुर में कुछ देर तक पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी का हालचाल जानने के बाद सीएम धामी एक और बीजेपी नेता के घर पहुंचे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी 20 मीटिंग में शामिल होने के लिए रामनगर जाने से पहले काशीपुर पहुंचे. अचानक दोपहर में सीएम के काशीपुर पहुंचने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में रामनगर रोड स्थित स्टेडियम में अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया. वहां से सीएम उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी के आवास पर उनकी कुशलक्षेम जानने पहुंचे. बता दें कि पिछले कुछ समय से कैलाश चंद गहतोड़ी अस्वस्थ चल रहे हैं.

इसके बाद सीएम पुष्कर धामी भाजपा नेता अजय अग्रवाल के आवास पर उनका हालचाल जानने पहुंचे. वहां कुछ देर रुकने के बाद सीएम धामी रामनगर में जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने रवाना हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज से रामनगर में जी 20 राउंड द टेबल मीटिंग होने वाली है. ये जी 20 की सबसे महत्वपूर्ण बैठकों में एक है. पूरे भारतवर्ष में होने वाली पांच मीटिंग में से यह एक है.
ये भी पढ़े:चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, होटल बुक कर लिया तो ये है रास्ता

सीएम धामी ने कहा कि इस बैठक में जी 20 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. निश्चित रूप से यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करते हैं. उन्होंने एक नहीं दो नहीं, बल्कि तीन-तीन जी 20 बैठक उत्तराखंड को दी हैं. इससे हमारे राज्य का संपूर्ण परिवेश संपूर्ण भारत में जाएगा, जिसमें हमारी संस्कृति और परंपरा शामिल है. साथ ही इससे हमें संपूर्ण विश्व में ग्लोबल होने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Mar 28, 2023, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details