उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में रोड शो के जरिए CM धामी ने दिखाई ताकत, किया जीत का दावा - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अपडेट

आज आखिरी दिन चुनावी शोर थमने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया.

CM Pushkar singh Dhami
सीएम धामी ने दिखाई ताकत

By

Published : Feb 12, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 10:01 PM IST

खटीमा: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने खटीमा में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. खटीमा से बीजेपी प्रत्याशी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो में शामिल होकर जीत का दावा किया.

राज्य की सबसे हॉट सीट खटीमा विधानसभा में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी रैलियां निकालकर अपनी ताकत दिखाई. खटीमा से बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो के बहाने हजारों की भीड़ इकट्ठा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया.

सीएम धामी ने दिखाई ताकत

ये भी पढ़ें:CM योगी ने राहुल पर बोला हमला- 'जिनके पूर्वज खुद को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे, वे न बताएं कोई परिभाषा'

वहीं, मीडिया से वार्ता में पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज रोड शो में जिस तरह से हुजूम उमड़ा है, उसे देखकर साफ होता है कि खटीमा की जनता ने मन बना लिया है कि उन्हें 14 तारीख को अपने क्षेत्र से मुख्यमंत्री को चुनकर भेजना है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details