खटीमा: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने खटीमा में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. खटीमा से बीजेपी प्रत्याशी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो में शामिल होकर जीत का दावा किया.
राज्य की सबसे हॉट सीट खटीमा विधानसभा में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी रैलियां निकालकर अपनी ताकत दिखाई. खटीमा से बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो के बहाने हजारों की भीड़ इकट्ठा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया.