खटीमाः उत्तराखंड निर्माण के लिए अपनी शहादत देने वाले खटीमा गोलीकांड (khatima golikand) के शहीदों की याद में हर साल खटीमा में 1 सितंबर को शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है. आज 1 सितंबर को उत्तराखंड के शहीदों की 28वीं बरसी (28th anniversary of Khatima shooting) के मौके पर खटीमा में नवनिर्मित शहीद पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
खटीमा में आज उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनकारियों पर हुए गोलीकांड की 28वीं बरसी पर नवनिर्मित शहीद पार्क में शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत क्षेत्र के सैकड़ों राज्य आंदोलनकारियों और स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री धामी और अजय भट्ट ने सम्मानित किया.
इस दौरान शहीद पार्क में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों और आम जनता से सीएम ने कहा कि, खटीमा गोलीकांड के शहीदों की बदौलत ही हम लोगों को उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई है. सरकार का यह प्रयास है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण शहीदों की इच्छा के अनुरूप किया जाए. इसको लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले शहीद दिवस पर घोषणा की थी कि अब खटीमा में जब भी शहीद दिवस मनाया जाएगा, वह राज्य सरकार के द्वारा मनाया जाएगा. इस बार से यह शुरुआत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों पर लग सकता है ताला, अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की आज से हड़ताल
सीएम ने कहा कि, सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण हमारी सरकार का मूल मंत्र है. भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये 1064 शुरू की गई है. सचिवालय में सोमवार को नो मीटिंग डे रखा गया है ताकि शासन के अधिकारी लोगों से मिलने के लिये उपलब्ध रहें. जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वो सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में आम जनता से मिलने के लिये उपलब्ध रहेंगे, अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं.