उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा - स्वरोजगार क्षेत्र में महिलाओं को मजबूत करने पर जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'रक्षाबंधन मिलन समारोह' में प्रतिभाग कर महिलाओं से राखी बंधवाई. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रदेश की महिलाएं मजबूती से काम कर रही हैं. सरकार उन्हें बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करेगी. सीएम ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सेवा का तोहफा भी दिया.

pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Aug 19, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 6:27 PM IST

खटीमाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में शिरकत की. उन्होंने सैकड़ों महिलाओं के हाथों से राखी बंधवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, वो बहनों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर का तोहफा भी दिया.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बीते देर शाम वे खटीमा पहुंचे थे. आज खटीमा के सर्राफ पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. यह कार्यक्रम बीजेपी महिला मोर्चा की ओर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में जो महिलाएं यहां पहुंची हैं, यह उनका उनके प्रति प्यार व स्नेह है. प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

रक्षांबधन का तोहफा.

ये भी पढ़ेंःअफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट

'बातें कम काम ज्यादा' का मूल मंत्रः सीएम धामी ने कहा कि सरकार महिला समूह व महिला मंगल दलों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है. रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को इस बार भी मुफ्त यात्रा की सौगात सरकार ने दी है. प्रदेश सरकार सुशासन के रूप में आगे बढ़ रही है. साथ ही 'बातें कम काम ज्यादा' के मूल मंत्र पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी को दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी अधिकारियों को सरकारी दफ्तरों में 10 से 12 बजे तक आमजन की समस्या सुनने के निर्देश दिए गए हैं.

नो पेंडेंसी पर जोरः उन्होंने कहा कि पटवारी से डीएम तक हर कोई अधिकारी अपने काम को अपने स्तर पर निस्तारित करेगा. कार्य को निस्तारित न करने वाले अधिकारियों की सरकार जिम्मेदारी भी तय करेगी. राज्य सरकार नो पेंडेंसी की सरकार देने को प्रतिबद्ध है. उत्तराखंड देश में नंबर 1 राज्य बनाने की ओर सरकार अग्रसर है. सरकार लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी.

ये भी पढ़ेंःरक्षाबंधन कार्यक्रम में थिरके मंत्री गणेश जोशी, भू-कानून पर कही ये बात

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिशः उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को ऋण दिया जाएगा. वहीं, सीएम धामी ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में मोदी सरकार के अभूतपूर्व कार्य करने की बात कही. साथ ही कार्यक्रम में आई सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और उनके प्यार व स्नेह से उत्तराखंड को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बात कही.

Last Updated : Aug 19, 2021, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details