नानकमत्ता: देशभर में आज शारदीय नवरात्रि की नवमी की धूम है. उत्तराखंड में देवी के मंदिरों में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही. भक्तों ने मंदिरों में देवी की पूजा-अर्चना के बाद देवी से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. साथ ही नवमी पर भक्तों ने कन्या पूजन कर अपने नवरात्रि के व्रत का उद्यापन भी किया. मुख्यमंत्री धामी ने भी आज नवरात्रि के पावन पर्व का विधि विधान के साथ कन्या पूजन कर उद्यापन किया. सीएम धामी ने इस दौरान हवन भी किया. वहीं, इसके बाद सीएम धामी ने उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में दुर्गा पूजा महोत्सव प्रतिभाग किया.
नानकमत्ता में सीएम धामी ने किया मां दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिभाग, गुरुद्वारा में भी टेका मत्था - शारदीय नवरात्रि की नवमी
CM Pushkar Singh Dhami in Nanakmatta सीएम धामी सोमवार को उधमसिंह और नैनीताल दौरे पर रहे. सबसे पहले उन्होंने नानकमत्ता में गुरुद्वारा में मत्था टेका और फिर बंगाली कॉलोनी में आयोजित श्री दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिभाग किया. इसके बाद सीएम धामी नैनीताल के लिए रवाना हुए.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 23, 2023, 5:09 PM IST
शारदीय नवरात्रि की नवमी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर के नानकमत्ता पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता में श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिभाग किया. उन्होंने मंदिर का उद्घाटन करते हुए कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है की आज मुझे इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ. मैं मां दुर्गा से आप सभी की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं.'
सीएम धामी ने आगे कहा, 'नवरात्रि के मौके पर पूरे देश में देवी की उपासना का यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बंगाल की दुर्गा पूजा, भारत के इस पवित्र त्यौहार को एक नई चमक देने का कार्य करती है'. उन्होंने कहा, 'बंगाल की भूमि से निकले महापुरुषों ने शस्त्र और शास्त्र से एवं त्याग और तपस्या से समाज की सेवा की है. स्वाधीनता आंदोलन में भी बंगाल से अनेकों स्वतंत्रता सेनानी निकले हैं.' वहीं, इससे पहले नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से सीएम धामी को सरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सीएम धामी ने भी डेरा कारसेवा में लंगर छका. उधमसिंह नगर के बाद सीएम धामी नैनीताल के लिए रवाना हो गए हैं.