खटीमाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय खटीमा दौरे पर रहे. आज सुबह उन्होंने खटीमा गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेशवासियों के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की. इसके अलावा सीएम धामी छठ घाट पर भी पहुंचे. जहां वे छठ पर्व पर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए.
खटीमा में आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु नानक देव की प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया और गुरुद्वारे में मत्था टेका. उन्होंने राज्य की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली के साथ ही दैवीय आपदाओं से राज्य की मुक्ति के लिए अरदास की. गुरुद्वारा कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री धामी को सरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. जिसके बाद सीएम धामी ने 22 पुल और मेलाघाट गांव पहुंचकर छठ पूजा पर सूर्य को अर्घ्य दे रही महिलाओं से भी मुलाकात की.