उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM की हार पर सांकेतिक जल समाधि लेकर प्रायश्चित करने वालों से मिले धामी, किया विकास का वादा - CM Pushkar Singh Dhami reached Khatima

सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से आज नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले रविवार को सीएम धामी बाइस पुल पहुंचे. जहां उन्होंने सीमांत गांवों के लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र की सभी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.

Khatima
CM धामी पहुंचे खटीमा

By

Published : May 9, 2022, 6:44 AM IST

खटीमा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार देर शाम खटीमा के सीमांत गांव मेला घाट, सिसैया, बन्धा, बलुवा, खैरानी, झाऊपरसा, बगुलिया और खिलड़िया के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. सीएम के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों के क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से सीएम को अवगत कराया. इस दौरान सीएम ने गांव की सभी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. 7 मई को ग्रामीणों ने दो घंटे की सांकेतिक जल समाधि ली थी.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा था कि इन गांवों की जलभराव की समस्या से निजात के लिए उनके स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. सांकेतिक जल समाधि को लेकर सीएम ने ग्रामीणों के द्वारा जताए गए अपार प्रेम और श्रद्धा पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. वो खटीमा क्षेत्र के विकास को बढ़ाने की हर संभव कोशिश करेंगे. खटीमा क्षेत्र में लगभग 300 से 500 करोड़ की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा.

ग्रामीण खुद को मानते हैं सीएम की हार का जिम्मेदार: दरअसल, बीती 7 मई को ग्रामीणों ने 2 घंटे की सांकेतिक जल समाधि लेकर विधानसभा चुनाव 2022 में पुष्कर सिंह धामी की हार का खुद को जिम्मेदार मानते हुए प्रायश्चित व्यक्त किया था. साथ ही उनके कुशल नेतृत्व क्षमता की सराहना की थी.
पढ़ें- सीएम धामी चंपावत उपचुनाव के लिए आज करेंगे नामांकन, खटीमा की जनता से लिया आशीर्वाद

सीएम धामी आज करेंगे नामांकन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन करेंगे. दरअसल, धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए फिर से मुख्यमंत्री बनाया. धामी के चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी. सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है. इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details