उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में CM धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, सिंगर शेरी को किया सम्मानित - मास्को में उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार

खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने मास्को में उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार करके पहुंचे गायक शेरी (दीपक बिष्ट) को सम्मानित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:28 PM IST

खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने सुबह सुबह घर पर (CM Dhami listened to people problems) जन समस्याएं सुनीं. वहीं, उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक शेरी (दीपक बिष्ट) को मास्को के टूर से वापस आने पर सम्मानित (CM Dhami honored singer Sherry) किया. बता दें कि उत्तराखंड के खटीमा निवासी गायक शेरी अपने बैंड ग्रुप के साथ 15 दिवसीय कार्यक्रम (31 अगस्त से 15 सितंबर) के तहत मास्को गए थे. जहां उन्होंने 15 दिनों तक उत्तराखंड की संस्कृति को पहाड़ी गीतों के जरिए वहां लोगों के बीच रखा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अपने घर पर आम जनता की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं, इस मौके पर उत्तराखंड के खटीमा निवासी प्रसिद्ध गायक शेरी को सीएम धामी ने सम्मानित किया. गायक शेरी ने भी सीएम धामी को मोमेंटो देकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंःशहरी विकास मंत्री के 74 तबादलों पर चला CM धामी का चाबुक, आदेश पर तत्काल लगाई रोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि गायर शेरी मास्को में उत्तराखंड की संस्कृति का परचम लहरा कर आए हैं. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. वहीं गायक शेरी ने बताया कि उन्होंने मास्को की इंडियन कल्चरल सोसायटी के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत हर साल मास्को के कलाकार उत्तराखंड आकर यहां की संस्कृति को समझेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड से भी उनकी सिंगर ग्रुप बैंड की टीम हर साल मास्को जाकर उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगी. मास्को में उन्होंने गणेश उत्सव और इंडिया डे कार्यक्रम के तहत परफॉर्म किया. उनकी टीम में हल्द्वानी के प्रियांशु शर्मा, और हिमांशु शर्मा भी शामिल थे.

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details