उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में CM धामी का जनता दरबार, फरियादियों की सुनीं समस्याएं

खटीमा में CM पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने लोगों को उनकी समस्याओं का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया.

Khatima
सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

By

Published : Jul 25, 2021, 7:17 PM IST

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दौरे पर हैं. रविवार को CM ने नगर की जनता की फरियादों को सुना. इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन, राज्य आंदोलनकारी संगठन और बेरोजगार युवाओं के अलावा अन्य स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं CM धामी के समक्ष रखीं. वहीं, CM धामी ने लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया.

दरअसल, CM पुष्कर धामी ने रविवार को खटीमा के फाइबर फैक्ट्री परिसर में जनता दरबार लगाया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान दर्जनों लोगों ने CM धामी को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की गुहार भी लगाई. वहीं, खटीमा के विभिन्न संगठनों ने भी CM धामी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उनका जल्द निवारण करने की मांग की.

CM धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

ये भी पढ़ें: आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आया यूथ फाउंडेशन, युवाओं ने बनाया दो अस्थायी पुलिया

वहीं, CM पुष्कर धामी ने जनता के बीच बैठकर कहा कि वो लोगों के बीच सरकार के रूप नहीं बैठे हैं, बल्कि साझीदार बन के बैठे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास जो संसाधन हैं, उसी के हिसाब से सभी की समस्याओं का समाधान करने की हर संभव कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वो सरकार के रूप में नहीं बल्कि साझीदार के रूप में काम करेंगे. वहीं, CM धामी ने लोगों सभी समस्याओं का जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details