खटीमा: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय खटीमा विधानसभा के दौरा शुरू हो रहा है. दोपहर दो बजे करीब सीएम धामी वंड़िया गांव में बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद वह यहीं जनता की समस्याएं भी सुनेंगे.
बता दें कि अपनी विधानसभा खटीमा में सीएम धामी का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. आज दोपहर को सीएम खटीमा पहुंचकर दो दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह शाम को करीब पांच बजे खटीमा फाइबर फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में विभिन्न जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें-VIDEO वायरलः आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!
वहीं, खटीमा गोलीकांड की बरसी पर मुख्यमंत्री कल सुबह 11:00 बजे खटीमा के मुख्य चौराहे के पास निर्माणाधीन शहीद पार्क में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. जिसके बाद वह 11.30 बजे करीब चकरपुर शिव मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक करेंगे और जहां जनता से मुलाकात भी करेंगे.
मुख्यमंत्री 12 बजे चंपावत जगबुड़ा पुल बनबसा से टनकपुर तक रोड शो भी करेंगे. वहीं, टनकपुर स्टेडियम पहुंचकर सीएम धामी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से देहरादून लौट जाएंगे.