उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने अधिकारियों को दिए तीन मूल मंत्र, शिविर का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया. सीएम धामी अपने विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरलीकरण, समाधान, निस्तारण पर मूल मंत्र भी दिया.

khatima
खटीमा

By

Published : Aug 31, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 9:58 PM IST

खटीमाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दो दिवसीय दौरे पर हैं. खटीमा में सीएम धामी ने बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया. सीएम धामी ने अधिकारियों को सरकार के तीन मूल बिंदु सरलीकरण, समाधान, निस्तारण पर फोकस कर अपनी कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए कहा. वहीं, बहुउद्देशीय शिविर में 66 जन समस्याएं पंजीकृत हुई, जिनका मुख्यमंत्री ने मौके पर ही निस्तारण किया.

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपनी विधानसभा खटीमा दौरे पर पहुंचे. पिथौरागढ़ आपदा क्षेत्र के दौरे से खटीमा पहुंचे सीएम ने ग्राम बण्डिया में आयोजित बहुउद्देशीय एवं जन मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस बहुउद्देशीय शिविर में कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ ही अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने भी शिरकत की.

CM धामी ने अधिकारियों को दिए तीन मूल मंत्र

ये भी पढ़ेंः आपदा पीड़ितों का दर्द बांटने जुम्मा पहुंचे धामी, पीड़ित परिवार को प्रति मृतक ₹5 लाख की मदद

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के साथ-साथ खटीमा विधानसभा के लोगों का भी विकास परख कार्यों के साथ पूर्ण ध्यान रखने की बात कही. सीएम धामी ने प्रदेश के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु तीन मंत्र दिए.

सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार तीन बिंदुओं पर काम कर रही है. पहला बिंदु सरलीकरण है, जिसके माध्यम से विकास कार्यों व समस्याओं को जटिल ना कर उनका सरलीकरण करना है. जबकि दूसरा बिंदु समाधान पर फोकस करना है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम आम आदमी की समस्याओं के समाधान पर कार्य करना है. जबकि अंतिम बिंदु में सरकार समस्याओं के निस्तारण करने पर ध्यान देगी.

Last Updated : Aug 31, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details