उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज, CM धामी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया - उत्तराखंड में वॉलीबॉल चैंपियनशिप

रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस चैंपियनशिप में देशभर से महिला एवं पुरुषों की 51 टीम प्रतिभाग कर रही है. जिसमें लद्दाख की टीम पहली बार प्रतिभाग कर रही है. चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

National Youth Volleyball Championship 2022
नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप

By

Published : Apr 11, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 9:34 PM IST

रुद्रपुरः उत्तराखंड में पहली बार नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप हो रहा है. इस 23वें यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. प्रतियोगिता में देशभर से 51 महिला व पुरुष टीम प्रतिभाग कर रही है. वहीं, सीएम धामी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया.

रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित 23वें नेशनल यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप महिला और पुरुष का आगाज हो गया है. आगामी 16 अप्रैल को चैंपियनशिप का समापन होगा. 6 दिनों तक चलने वाली चैंपियनशिप में देशभर से महिला व पुरुष की 51 टीम प्रतिभाग कर रही है. सुबह से लेकर देर शाम तक महिला और पुरुष के पांच कोर्ट में 38 मैच खेले जाएंगे.

रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने महिला क्रिकेटर को किया सम्मानित, स्नेह राणा को बेटियों के लिए बताया मिसाल

चैंपियनशिप के उद्घाटन मौके पर मार्च पास्ट निकाला गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सुबह की पाली में पुरुष वर्ग में पंजाब-झारखंड, तेलंगाना-मणिपुर, उत्तराखंड-बिहार के बीच एक एक लीग मैच खेला गया. वहीं, महिला वर्ग में दो मैच हरियाणा-पांडिचेरी, गुजरात-बिहार के बीच खेला गया.

पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहा लद्दाखःरुद्रपुर में आयोजित 23वें राष्ट्रीय युवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहली बार लद्दाख की टीम प्रतिभाग कर रही है. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए टीम रुद्रपुर पहुंच गई है. इस मौके पर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 11, 2022, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details