उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Vaisakhi Mela 2023: सीएम धामी ने दीप जलाकर किया बैसाखी मेले का शुभारंभ, बोले- त्यौहार लाते हैं इंद्रधनुषीय रंग - दशम गुरु गोविंद सिंह साहब

पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बैसाखी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दीप जलाकर किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को बैसाखी पर्व की बधाइयां देते हुये इस पर्व के महत्व को समझाया. इस अवसर पर उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

पुष्कर सिंह धामी ने आज बैसाखी मेले का दीप जलाकर किया शुभारंभ
पुष्कर सिंह धामी ने आज बैसाखी मेले का दीप जलाकर किया शुभारंभ

By

Published : Apr 14, 2023, 10:09 AM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैसाखी मेले का किया शुभारंभ

खटीमा:उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बैसाखी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दीप जलाकर किया गया. इस दौरान पंजाबी महासभा द्वारा मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को बैसाखी पर्व की लख-लख बधाइयां देते हुए गुरुदेव से प्रार्थना की कि यह त्यौहार सभी के जीवन में नव-तरंग, नव-उमंग और नव-सृजन लेकर आए.

इस दिन हुई थी खालसा पंथ की स्थापना:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैसाखी मेले में शिरकत करते हुए कहा कि बैसाखी का त्यौहार विशेष महत्व रखता है. क्योंकि इसी दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह साहब ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि यह खुशियों का पर्व जहां एक ओर समाज के सभी लोगों में प्रेम एवं भाईचारे को मजबूती प्रदान करता है, वहीं दूसरी ओर देश की तरक्की में योगदान देने की भी प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था में खेती-किसानी की महत्वपूर्ण भूमिका की भी याद दिलाता है.
यह भी पढ़ें: बैसाखी पर्व: हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने का काम करते हैं. मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण अंग हैं. ये हमारे जीवन में इन्द्रधनुषीय रंग लाते हैं और खुशियां देते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर लोकपर्वों और मेलों को संरक्षण प्रदान करना होगा. इसके लिए हम सभी को मिलकर निरंतर प्रयास करने होंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प को लेकर निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि राज्य के सभी नागरिक उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे. इस दौरान विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विद्यार्थियों समृद्धि अग्रवाल, आयरा, अल्वी, हर्ष, रिद्धि, काव्या, कनिष्का को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details