खटीमा:उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बैसाखी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दीप जलाकर किया गया. इस दौरान पंजाबी महासभा द्वारा मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को बैसाखी पर्व की लख-लख बधाइयां देते हुए गुरुदेव से प्रार्थना की कि यह त्यौहार सभी के जीवन में नव-तरंग, नव-उमंग और नव-सृजन लेकर आए.
इस दिन हुई थी खालसा पंथ की स्थापना:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैसाखी मेले में शिरकत करते हुए कहा कि बैसाखी का त्यौहार विशेष महत्व रखता है. क्योंकि इसी दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह साहब ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि यह खुशियों का पर्व जहां एक ओर समाज के सभी लोगों में प्रेम एवं भाईचारे को मजबूती प्रदान करता है, वहीं दूसरी ओर देश की तरक्की में योगदान देने की भी प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था में खेती-किसानी की महत्वपूर्ण भूमिका की भी याद दिलाता है.
यह भी पढ़ें: बैसाखी पर्व: हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़