उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने किया झनकईया मेले का शुभारंभ, भारत-नेपाल की साझी विरासत का प्रतीक - Khatimas Jhankaiya Fair

खटीमा में आज झनकईया मेले की शुरुआत हो गई है. सीएम धामी ने मेले का शुभारंभ किया. यह मेला भारत-नेपाल की साझी विरासत का प्रतीक है.

CM Dhami inaugurated the Jhankaiah fair
सीएम धामी ने किया झनकईया मेले का शुभारंभ

By

Published : Nov 19, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 4:48 PM IST

खटीमा:गंगा स्नान के पर्व पर खटीमा में शारदा नहर पर लगने वाले झनकईया मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया. यह मेला नेपाल और उत्तराखंड के लोगों की संस्कृति का प्रतीक है.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में नेपाल बॉर्डर के पास लगने वाला प्रसिद्ध झनकईया मेला शुरू हो चुका है. ये मेला गंगा स्नान के पर्व से 7 दिन तक चलता है. इस मेले में पहले 3 दिन खटीमा और उसके आसपास के लोग आते हैं, चौथे दिन से नेपाल क्षेत्र के लोग इस मेले में भारी संख्या में पहुंचते हैं.

सीएम धामी ने किया झनकईया मेले का शुभारंभ

पढ़ें-क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?

आज गंगा स्नान के दिन खटीमा के विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पिछले 2 सोलों से इस मेले का विधिवत रूप से संचालन नहीं हो पाया. इस मेले से स्थानीय जनता के साथ यूपी और नेपाल के लोगों की भावनाएं व संस्कृति जुड़ी हुई हैं. आज उन्होंने इस मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया है. गंगा मैया से उनकी मनोकामना है कि गंगा मैया प्रदेश और देशवासियों को खुशहाल रखे.

Last Updated : Nov 19, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details