उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने लोगों को समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नगला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

CM Pushkar Singh Dhami tour Rudrapu
सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत

By

Published : Jul 24, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:11 PM IST

रुद्रपुर:पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के के बाद पहली बार अपने जनपद के दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. आज सीएम धामी पंतनगर स्थित नगला पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

गौर हो कि इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने खुद भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगलावासियों के घरों पर जो तलवार लटकी है. सरकार उसका समाधान निकालेगी. उन्होंने कहा कि न्यायालय का सम्मान किया जाएगा, साथ ही लोगों को राहत भी दी जाएगी. इसके लिए उनके द्वारा मुख्य सचिव को बताया गया है.

मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

जिसके बाद सीएम ने शहीद देव बहादुर थापा के गांव में बने स्मृति स्मारक का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने शहीद के नाम पर एक विद्यालय का नाम रखने के साथ ही जिलाधिकारी को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि को भी जल्द देने के निर्देश दिए. जिसके बाद वह नारायणपुर शहीद स्मारक पहुंचे जहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. जिसके बाद उनका काफिला लालपुर होते हुए किच्छा शहर पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.

पढ़ें-ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक पद पर IAS दीपक रावत ने नहीं ली ज्वाइनिंग, ये है वजह

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के दौर पर शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे थे. जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री बनने के बाद जनपद का पहला दौरा है. जहां उन्होंने रोड शो में भाग लिया था और कई योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. साथ ही उन्होंने जनपद में विकास की योजनाओं के लिए पिटारा खोला.

Last Updated : Jul 24, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details