काशीपुरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को काशीपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने केजीसीसीआई के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इसके अलावा नगर निगम में विकास की करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न घटकों के लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा किस्त की धनराशि के चेक एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों को प्रोत्साहन पत्र भी सौंपे हैं.
सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे. जहां से वह चम्पावत के पूर्व विधायक और उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के आवास पर पहुंचे. इसके पश्चात वह बाजपुर रोड स्थित कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के आधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर निगम पहुंचे. नगर निगम पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया. नगर निगम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर उनका निरीक्षण किया. इसके बाद वह नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने 28.63 करोड़ की 24 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
KMVN को मिल सकता है गिरीताल का प्रबंधन: मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी आधारित नवनिर्मित 335 आवासों का लोकार्पण कर प्रतिकात्मक रूप से पांच लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की. मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत 1061 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में दी जाने वाली धनराशि के तहत पांच लोगों को प्रथम किश्त की धनराशि तथा आवास आवंटन पत्र सौंपे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पांच लोगों को 50-50 हजार की धनराशि के चेक भी प्रदान किए. इस मौके पर नगर निगम के सभागार में मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि गिरीताल का सौंदर्यकरण किये जाने तथा गिरीताल का प्रबंधन नियमित रूप से कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपने पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःचमोली हादसे के लिए कांग्रेस ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, करन माहरा ने पेयजल और ऊर्जा मंत्री का मांगा इस्तीफा
जानें घोषणाएं:नगर निगम काशीपुर के अंतर्गत ढेला नदी से चलतीकरण, मानपुर की सैनिक फार्म कॉलोनी, सिल्वर सिटी की आबादी को बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने, काशीपुर नगर निगम के पश्चिमी भाग स्थिति आवासी जीर्ण क्षीण आवासीय भवन को ध्वस्त करके शॉपिंग कॉम्पलेक्स, पार्किंग, रेस्टोरेंट एवं आवास का निर्माण किए जाने, नगर निगम स्थित डेस्क ऑफिस तथा दुकानों की छत पर हॉल का निर्माण किए जाने, टांडा तिराहा एवं चौती चौराहे के पास 8 सीटर एस्पिरेशनल टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किए जाने की घोषणा की.
योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ: कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम काशीपुर की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों पर प्रदर्शित उत्पादों का भी अवलोकन किया. नगर निगम में मंच से अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, इनसे इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने के लिए अपने ‘विकल्प रहित संकल्प’ को पूर्ण करने हेतु अग्रसर हैं और ये परियोजनाएं उस संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होंगी.
ये भी पढ़ेंःअंबाला देहरादून हाईवे हादसे पर हरीश रावत ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर बयां किया 'दर्द'
335 आवासों का लोकार्पण:मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम इसलिए भी विशेष है, क्योंकि एक ओर जहां आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 335 आवासों का लोकार्पण किया गया है, वहीं दूसरी ओर 1061 लाभार्थियों को पहली किश्त भी जारी की गई है. उन्होंने स्वयं के घर की मालकिन बनी महिलाओं को स्वयं का घर सौंपने को पुण्य का कार्य बताया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हर गरीब तक पहुंचने का काम कर रही है. विकास कार्यों और लाभार्थियों की सहायता करते समय हमारी सरकार न किसी गरीब की जाति देखती है और न ही किसी गरीब का धर्म. हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है, इसलिए गरीब की आवश्यकताओं को भली भांति समझती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया हैं. हमें अब अपनी पूरी क्षमता लगा कर उनके इस कथन को सत्य सिद्ध करके दिखलाना है. हमें ‘चरैवेति चरैवेति’ के मूल मंत्र को अपना कर, विकास को गति देते हुए सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड के 'विकल्प रहित संकल्प' को सिद्ध करना ही है. भारत के इस अमृतकाल में हमारे इस संकल्प को आप सभी के एकनिष्ठ प्रयासों के बिना सिद्ध नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की. हम सब जुटें, सब जुड़ें और सब मिल कर आगे बढ़ें, तभी हम उत्तराखंड को देश का विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाने में सफल होंगे.
ये भी पढ़ेंःनशा मुक्ति केंद्रों को फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए मिलेगा एक साल का वक्त