काशीपुर:मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज मैदान से 37 करोड़ 75.12 लाख की 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 79 करोड़ 69.36 लाख रुपये के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और पूर्व सांसद बलराज पासी समेत समाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
काशीपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व सांसद बलराज पासी और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे. जहां से वह चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी के घर उनके पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां 37 करोड़ 75.12 लाख की 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 79 करोड़ 69.36 लाख रुपये के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
इस मौके पर सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सेवक के रूप में कार्य करने पर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आप सबका प्रेम देखकर मैं भावविभोर हूं. मैं इस कार्यक्रम में मुख्य सेवक के रूप में आप सबका आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचा हूं. अब तक 500 से भी अधिक लोक हितकारी फैसले लिए हैं और उत्तराखंड जब तक देश का नंबर वन प्रदेश नहीं बन जाता तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा. हमारा सपना उत्तराखंड को देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का है.
राज्य सरकार ने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. चाहे वह पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे बढ़ोत्तरी करने का हो या आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स, भोजन माताओं के मानदेय को बढ़ाने का कार्य किया है. हमने नई खेल नीति के तहत किराये से लेकर खाने और रहने की खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था की है. उत्तराखंड में ऋषिकेश में बने एम्स में इलाज करवाने के लिए जाने में कुमाऊं के लोगों को समय लगता है.
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करके कुमाऊं में एम्स की एक और शाखा खोलने के लिए कहा और उन्होंने कुमाऊं में एम्स के सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं आप सभी की तरफ से धन्यवाद करता हूं. काशीपुर से मुरादाबाद और काशीपुर से रामपुर जाने वाले बाईपास का शिलान्यास आगामी समय में हल्द्वानी में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान होने वाला है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बनाने का काम हमने किया है.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो दिन की बर्फबारी के बाद खिली धूप, पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू