उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर को सीएम की सौगात, 137 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने काशीपुर को 137 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी है.

kashipur latest hindi news
CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे काशीपुर

By

Published : Dec 5, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 6:01 PM IST

काशीपुर:मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज मैदान से 37 करोड़ 75.12 लाख की 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 79 करोड़ 69.36 लाख रुपये के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और पूर्व सांसद बलराज पासी समेत समाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

काशीपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व सांसद बलराज पासी और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे. जहां से वह चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी के घर उनके पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां 37 करोड़ 75.12 लाख की 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 79 करोड़ 69.36 लाख रुपये के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

CM पुष्कर सिंह धामी की काशीपुर को सौगात.

इस मौके पर सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सेवक के रूप में कार्य करने पर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आप सबका प्रेम देखकर मैं भावविभोर हूं. मैं इस कार्यक्रम में मुख्य सेवक के रूप में आप सबका आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचा हूं. अब तक 500 से भी अधिक लोक हितकारी फैसले लिए हैं और उत्तराखंड जब तक देश का नंबर वन प्रदेश नहीं बन जाता तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा. हमारा सपना उत्तराखंड को देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का है.

राज्य सरकार ने समाज के हर तबके के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. चाहे वह पुलिस कर्मियों के ग्रेड-पे बढ़ोत्तरी करने का हो या आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स, भोजन माताओं के मानदेय को बढ़ाने का कार्य किया है. हमने नई खेल नीति के तहत किराये से लेकर खाने और रहने की खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था की है. उत्तराखंड में ऋषिकेश में बने एम्स में इलाज करवाने के लिए जाने में कुमाऊं के लोगों को समय लगता है.

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करके कुमाऊं में एम्स की एक और शाखा खोलने के लिए कहा और उन्होंने कुमाऊं में एम्स के सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं आप सभी की तरफ से धन्यवाद करता हूं. काशीपुर से मुरादाबाद और काशीपुर से रामपुर जाने वाले बाईपास का शिलान्यास आगामी समय में हल्द्वानी में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान होने वाला है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बनाने का काम हमने किया है.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो दिन की बर्फबारी के बाद खिली धूप, पुनर्निर्माण कार्य फिर से शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र की बीजेपी सरकार ने लाखों लोगों को मकान देने का काम किया है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि देने का काम किया है. कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना लाने का काम हमने किया है, जिसके तहत उन बच्चों को प्रत्येक महीने ₹3000 की धनराशि दी जा रही है. हम चाहते हैं कि स्वयं सहायता समूह बहुत तेजी से आगे बढ़े. अगर हम बेरोजगारी खत्म करना चाहते हैं.

प्रदेश में सरकारी नौकरियां सीमित हैं, इसलिए हमारी सरकार ने तय किया है कि स्वयं सहायता समूह को ₹5000 बिना किसी ब्याज दर के प्रदान करने का कार्य किया है. उद्योगों और सरकार के बीच विवाद खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है. उत्तराखंड देश का आदर्श राज्य बने इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. अभी तक 1 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हो चुकी हैं, उत्तराखंड की विकास यात्रा, मेरी निजी यात्रा नहीं है.

पढ़ें- CM से बोले हरीश रावत- आर्य को मरवा देगी उधम सिंह नगर पुलिस, मंत्री अरविंद पांडे पर लगाए आरोप

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि काशीपुर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो भी योजनाएं दी गईं है. उस पर विचार किया जाएगा और उसे अपने एजेंडे में शामिल किया जाएगा. हमारे सामने राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती है.

हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर पहुंचने के लिए स्थानीय प्रशासन ने हेलीपैड पर जो व्यवस्था की गई थी उसकी धज्जियां खूब उड़ाई गईं. हेलीपैड पर ही पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी फोटो खिंचवाने के लिए होड़ करते नजर आए. ऐसे में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

आप नेता ने दिया ज्ञापन:आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सरकार से काशीपुर को तत्काल जिला घोषित करने, एम्स की शाखा काशीपुर में खोले जाने, काशीपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का नवनिर्माण करने के साथ-साथ रात में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने सहित अन्य मांगों को उठाया है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details