उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए CM धामी, शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद सम्मान यात्रा (Shaheed Samman Yatra in khatima) में शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही शहीदों के आंगन से एकत्र की गई मिट्टी को नमन भी किया.

cm pushkar singh dhami honored martyr family
शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए CM धामी

By

Published : Nov 30, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 5:37 PM IST

खटीमाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने खटीमा के जनजाति आईटीआई में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा (Shaheed Samman Yatra in khatima) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 65 शहीदों के परिजनों को सम्मान पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही सीएम धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि (Tribute to martyrs) दी. वहीं, कार्यक्रम में शहीद परिवारों के घरों से एकत्र मिट्टी को सीएम धामी ने नमन भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जो देश के सैनिकों के सम्मान में हमेशा आगे रहती है. वन रैंक वन पेंशन (One Rank, One Pension) की बात हो या शहीदों के सम्मान की भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश के वीर जवानों का सम्मान किया है. इसलिए पूरे प्रदेश में बीजेपी शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन कर रही है. जिसके तहत आज उन्होंने खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का काम किया है.

शहीद सम्मान यात्रा में शामिल हुए CM धामी.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: 9 शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी, वीर सपूतों के परिजनों को किया गया सम्मानित

वहीं, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Cabinet Minister Swami Yatishwaranand) ने कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में बीजेपी पूरे उत्तराखंड में यात्रा का आयोजन कर रही है. उसी के तहत आज खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की है. शहीदों की बदौलत ही पूरा देश चैन से सो पाता है. इसलिए शहीदों के सम्मान में सरकार हर वक्त तत्पर रहती है. साथ ही सैनिकों के परिवार के साथ सरकार सदैव खड़ी है.

ये भी पढ़ेंःवीर मेजर विभूति और चित्रेश के नाम से बनेगा शहीद द्वार, देहरादून नगर निगम की पहल

गौर हो कि देहरादून में सैन्य धाम निर्माण (Sainya Dham construction in Dehradun) को लेकर पूरे प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा (Shaheed Samman Yatra) किया जा रहा है. इस यात्रा के तहत शहीदों के आंगन से मिट्टी उठाई जा रही है. इस मिट्टी को सैन्य धाम निर्माण से लगाया जा सके. खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के साथ प्रदेश के काबीना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा भी शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 30, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details