काशीपुर:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर हैं. ऐसे में दौरे के पहले दिन ही उन्होंने उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी को तलब किया और काशीपुर के कुंडेश्वरी थाना क्षेत्र में मारे गए किसान नेता महल सिंह के केस का अपटेड लिया.
किसान नेता महल सिंह हत्याकांड: CM धामी ने एसएसपी को किया तलब, बोले- हमलावरों की जल्द होनी चाहिए गिरफ्तारी - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज
काशीपुर में बीते रोज हुई किसान नेता महल सिंह की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी से अपेडट लिया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश भी दिए हैं. क्योंकि, महल सिंह की हत्या के बाद न सिर्फ सरकार की छवि धूमिल हुई है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सख्त निर्देश देते हुए किसान नेता महल सिंह की हत्या के मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी की जाए. वहीं, एसएसपी मंजूनाथ टीसी को तलब करने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया था.
पढ़ें-खनन कारोबारी की हत्या CCTV में कैद, काशीपुर पुलिस को बदमाशों की 'सलामी'!
बता दें कि गुरुवार सुबह घर के बाहर अखबार पढ़ रहे किसान नेता महल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने किसान नेता पर पांच राउंड फायरिंग की थी. वहीं, इस वारदात के बाद काशीपुर में सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस के हाथ अभीतक खाली हैं और किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. काशीपुर में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड़ के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.