उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा मंडी में CM की सरप्राइज विजिट, किसानों को लेकर कही ये बात - खटीमा पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इन दिनों फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आजकल वो खुद ही ग्राउंड पर उतरकर रियलटी चेक कर रहे हैं. गुरुवार को जहां सीएम धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया था, तो वहीं आज खटीमा में अचानक मंडी समिति पहुंचे और धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण (surprise inspection of Paddy Purchase Center) किया.

Paddy Purchase Center in Khatim
Paddy Purchase Center in Khatim

By

Published : Oct 14, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:18 PM IST

खटीमा:खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) दो दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मंडी समित के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को उनके उपज का सही मूल्य मिलना चाहिए.

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे हैं. ऐसे में सीएम धामी के खटीमा हेलीपैड पर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद सीएम धामी ने मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण (surprise inspection of Paddy Purchase Center) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने धान की नमी नापने वाली मशीन को भी चेक किया.

खटीमा मंडी समिति पहुंचकर CM धामी ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

पढ़ें-सुरक्षा ना दिए जाने पर भड़के जितेंद्र नारायण त्यागी, बोले- CM से करूंगा शिकायत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकारी क्रय केंद्रों पर तोला जाए. ताकि उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व हुई अतिवृष्टि के कारण धान में जो नमी आ रही है, उसके लिए भी जल्दी कोई हल निकाला जाएगा. बारिश और किसानों फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे का विश्लेषण किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details