उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami ने खटीमा में निर्माणाधीन केवी का किया औचक निरीक्षण, जनवरी 2024 तक काम पूरा करने के निर्देश - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यदायी संस्था

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को जनवरी 2024 तक विद्यालय निर्माण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 3:34 PM IST

सीएम धामी ने निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सरकारी फार्म में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. लगभग 22 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यदायी संस्था को जनवरी 2024 तक केंद्रीय विद्यालय का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि, सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय खटीमा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत की.

सीएम धामी ने किया औचक निरीक्षण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर खटीमा के सरकारी फार्म में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी अनन-फानन में निर्माणाधीन स्कूल पहुंचे. गौरतलब है कि खटीमा विधायक रहते हुए पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय विद्यालय सरकारी फार्म को शासन से पास कराया था. ऐसे में ये मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी लगातार समीक्षा मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Samagra Shiksha Budget से सुधरेगी उत्तराखंड की शिक्षा, 16 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी

जनवरी 2024 तक केंद्रीय विद्यालय का निर्माण पूरा करने का आदेश: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था और विभागीय जेई से निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के भवन की ब्लू प्रिंट के द्वारा जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनवरी 2024 तक केंद्रीय विद्यालय का निर्माण पूरा करने का कार्यदायी संस्था को आदेश दिया. इसके साथ ही कहा कि केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और मानकों के अनुरूप हो. प्रदेश सरकार विकास कार्यों में गुणवत्ता से बिलकुल समझौता नहीं करेगी. खटीमा वासियों के लिए काफी खुशी की बात है केंद्रीय विद्यालय बनने से खटीमा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी स्थान में जगह बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details