उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गरीब कल्याण सम्मेलन में CM धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत - पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय

रुद्रपुर में गरीब कल्याण सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया.

poor welfare conference
गरीब कल्याण सम्मेलन

By

Published : May 31, 2022, 2:26 PM IST

रुद्रपुरःप्रधानमंत्री गरीब कल्याण (poor welfare conference) योजनाओं के लाभार्थियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की 13 योजनाओं से लाभ पा चुके उधमसिंह नगर के 300 लाभार्थी भी वर्चुअल रूप से पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़े रहे. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित तमाम लोग वर्चुअली उपस्थित रहे.

भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आज गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय (Pantnagar Agricultural University) के गांधी हाल में आयोजित किया गया. हिमाचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लाभार्थियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया. कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक अरविंद पांडेय सहित केंद्र सरकार की 13 योजनाओं के 300 लाभार्थी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Special Story: मॉनसून से निपटने को GIS से जोड़ा गया IRS सिस्टम, पहली बार फ्लड रेस्क्यू टीम

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र और राज्य की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों की सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details