उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: मां मनसा देवी की शोभायात्रा में शामिल हुए CM धामी, निकाली गई 112 झांकियां - शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि

काशीपुर की प्रसिद्ध मां मनसा देवी की शोभायात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी का आशीर्वाद लिया. इस बार की शोभायात्रा में 112 झांकियां निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:29 PM IST

काशीपुर/रुद्रपुर: शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को हर साल की तरह इस बार भी सोमवार को काशीपुर में मां मनसा देवी की विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा की आधुनिकता के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की.

बता दें कि काशीपुर में बीते कई सालों से शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां मनसा देवी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है. वैसे तो इस शोभायात्रा का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना रहा है, लेकिन शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां की प्रतिमा को टोकरी के ऊपर रखकर पूरे शहर में भ्रमण कराया जाता है. धीरे-धीरे बड़े स्तर पर मां मनसा देवी की शोभा यात्रा निकाली जाने लगी.

मां मनसा देवी की शोभायात्रा में शामिल हुए CM धामी.
पढ़ें- द रगाह साबिर पाक का 754वां सालाना उर्स मेला, 195 पाकिस्तानी जायरीनों के आने की उम्मीद

पहले इस शोभायात्रा का नेतृत्व रमेश चंद्र शर्मा उर्फ खुट्टू मास्टर करते थे, उनके निधन के बाद रमेश चंद्र शर्मा के बेटे विकास शर्मा इस शोभायात्रा की कमान संभाली. पिछले दो सालों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस शोभायात्रा का आयोजन सूक्ष्म तरीके से किया गया. इस वर्ष आधुनिकता वाली शोभायात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की.

दिनेशपुर में सजा दुर्गा पंडाल.

शोभायात्रा मां मनसा देवी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चामुंडा मंदिर के लिए रवाना हुई जहां से वापस मध्यरात्रि में वापस मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी. शोभा यात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा और सूक्ष्म जलपान के माध्यम से स्वागत किया गया. इस दौरान शोभायात्रा का आयोजन राजेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि इस शोभायात्रा में 112 झांकियां शामिल हैं. शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर गौरव बढ़ाया है.

बंगाली बाहुल्य क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई अष्टमी: उधम सिंह नगर के कई स्थानों में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है. ऐसे में दिनेशपुर के प्रमुख दुर्गा मंदिर में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में अष्टमी पूजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि देकर मां दुर्गा से घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना कीय इसके बाद हुई संधी पूजा में महामाई के चरणों में फल और सब्जियों की प्रतीकात्मक बलि दी गई. इस दौरान मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इसके अलावा रुद्रपुर स्थित ट्राजिट कैंप, रमपुरा, सितारगंज स्थित शक्तिफार्म, कालीनगर सहित अन्य बंगाली बाहुल्य क्षेत्रों में महाअष्टमी पूजन में पुष्पांजलि दी गई. इधर, दुर्गा पूजा महोत्सव में बांग्ला लोक संस्कृति कला जात्रा गान का मंचन किया गया.

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details